फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत नहर में एक व्यक्ति का शव मिला। जिसकी शिनाख्त कासगंज निवासी गुमशुदा व्यक्ति के रूप में की गई।
थाना जसराना क्षेत्र के अंतर्गत विगत रात एक व्यक्ति का शव नहर में तैरता दिखाई दिया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। भीड़ में से कुछ लोगों ने बताया कि युवक व्यक्ति बाहर का प्रतीत होता है। पुलिस ने छानबीन की तो व्यक्ति की शिनाख्त कासगंज के तवालपुर निवासी 40 वर्षीय सत्यपाल पुत्र फूल सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि थाना कासगंज में व्यक्ति की गुमशुदगी लिखी हुई है। परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।
About Author
Post Views: 258