फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्र नगर महानगर की कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के द्वारा एक नव दंपत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र भारत, विभाग प्रचारक, जयप्रकाश विभाग कार्यवाह, श्याम किशोर प्रांत सह सेवा प्रमुख, रेणुका डंक महिला समन्वय ब्रज प्रांत, रही।
कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि कार्यक्रम तीन सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम परिचय, द्वितीय वेद शास्त्रों पर अंताक्षरी एवं तृतीय सत्र में समापन श्याम किशोर द्वारा किया गया। श्याम किशोर ने बताया कि कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि द्वारा वर्तमान समय में परिवारों में चल रहे बिखराव की स्थिति को समाप्त कर परिवार को कुटुम्ब लाना है एवं हमें अपने परिवार में कैसे एक जुटता रखना और कैसे परिवार में सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करें इससे अवगत कराया। पुराने समय को देखते हुये कि पांच पीढ़ियों को एक साथ रहकर एक की चूल्हे में पुरा परिवार जीवन काट देता था लेकिन आज का परिदृष्य अलग है। उन्होंने कई महापुरुषों के भी वर्णन किया। धर्मेन्द्र भारत विभाग प्रचारक ने बताया कि हमें पुराने सदस्यों से कुछ न कुछ सीखना चाहिये एवं परिवार में एकजुटता का भाव लाना ही वास्तविक कुटुम्ब का महत्व है। इस अवसर पर गौरव महानगर कार्यवाह, मुकेश विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, भूपेन्द्र महानगर संयोजक, हरिओम, महानगर सह संयोजक, स्नेहलता मातृशक्ति प्रमुख, चिराग नव दम्पत्ति प्रमुख रहे।