नव वर्ष के शुभ अवसर पर सबका मालिक एक साईं पालकी का डोला निकालते हुए किया गया टूंडला नगर भ्रमण
आज दिनांक 1 एक 2022 को टूंडला रेलवे कॉलोनी से शुरुआत होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए साईं मंदिर में हुआ समापन पूरे नगर में आज नव वर्ष के शुभ अवसर पर साईं पालकी सबका मालिक एक साईं बाबा का डोला के साथ पूरे नगर में किया गया भ्रमण साईं मंदिर में किया गया समापन इस कार्यक्रम में स्थानीय साईं भक्तों ने बड़े पैमाने पर बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी भक्त जनों का रहा था योग और विधि विधान से किया गया पूजा पाठ श्रद्धालुओं में दौड़ी खुशी की लहर इसी झांकी के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासी नगर वासियों को नव वर्ष मंगलमय की कामना करते हुए साईं राम भगवान से प्रार्थना की
About Author
Post Views: 746