फिरोजाबाद। भाजपा की संगठनात्मक बैठक भाजपा कार्यालय मोढ़ा कनेटा पर आयोजत की गई। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए मूल मंत्र दिए।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्व की सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकारों ने विकास पर ध्यान ना दे कर केवल अपने वोट बैंक की राजनीति व अपने स्वयं के विकास के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की। लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त किया। बल्कि विकास के नए स्तंभ स्थापित किए। उत्तर प्रदेश में योगी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार ने सबका साथ सबका विकास के पथ चलकर प्रदेश के विकास को नई दिशा प्रदान की। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लाभ पहुंचाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना, अंशुमान भारत योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना, स्कॉलरशिप योजना जैसी तमाम जन कल्याण योजना का लाभ जनता को दे रही है। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के लाखों लोग और किसान लाभान्वित हो रहे। भाजपा सरकार ने फिरोजाबाद के कांच के उत्पादों को विश्व में विशेष पहचान दिलाने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना में शामिल किया है। इससे इस कार्य से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही रोजगार का सृजन भी होगा।
उन्होने कहा कि पार्टी के देवतुल्य व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर फिर से आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों मे विजयीश्री हासिल करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथों पर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर प्रवास करे और बूथ जीता चुनाव जीता के मूल मंत्र पर कार्ययोजना पर कार्य करे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद प्रभारी दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, जसराना रामगोपाल पप्पू लोधी, डॉ मुकेश वर्मा, टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर, महापौर नूतन राठौर, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर, पूर्व विधायक शिव सिंह, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, नानक चंद अग्रवाल, पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, सुमन चतुर्वेदी, अविनाश सिंह भोले, दीपक चैधरी, राजीव गुप्ता, सोनी शिवहरे, शशि कला यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh