फिरोजाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बाहर से आने वाले फोर्स को रुकने के लिए स्थान देने व अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कई केंद्रों का निरक्षण किया।
गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला, एसडीएम ध्यान चंद्र पांडेय ने सबसे पहले पालीवाल विद्यालय के केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गुंडागर्दी व विभिन्न मामले में वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो उसके लिए असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाए। आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्रीय फोर्स के ठहराव, शौचालय, पानी, प्रकाश आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संभावना है कि सेंट्रल फोर्स पालीवाल विद्यालय में ठहरेगा। उसकी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही ग्राम लाभौआ केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर भी व्यव्यस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि पांच से अधिक बूथ के सेंटर पर व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। कोविड को देखते हुए भीड़भाड़ न हो उसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिन बूथ पर खामियां मिली है उन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसी प्रकार की मतदान के दौरान दिक्कत न हो। रोशनी की उचित व्यवस्था हो।

About Author

Join us Our Social Media