फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के टापा खुर्द क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालातो में मौत हो गयी ,परिजनों का आरोप है झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत ,शब को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
मामला है थाना उत्तर के श्री राम कॉलोनी निवासी नेकराम नामक ब्यक्ति इलाज के दौरान मौत हो गयी ,आरोप है टापा खुर्द स्थित झोलाछाप डॉक्टर पुष्पेंद्र के पास नेकराम बुखार की दबाई लेने गया था इसी दौरान मरीज को डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने बाद हालात बिगड़ गयी ,जिसको आनन फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया ,जहा चिकित्साको ने उसे मृत घोषित कर दिया ,आरोप है डॉक्टर के गलत इजेशसन लगाने से मौत हुई है ,पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिय जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 246