फ़िरोज़ाबाद के टीवी वार्ड मैदान में बने अटल पार्क का नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने किया औचक निरीक्षण ,इस कहा है जो कमी रह गयी है उसको जल्द ही पूरा किया जाएगा, जनता से अपील की है बच्चो के साथ आकर पार्क का आंनद ले ,
उत्तर प्रदेश सरकार की शहर को बड़ी सौगात मिली है अटल पार्क ,,यह पार्क बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है ,जनता को पार्क को घुमाने के लिये खोल दिया गया है ,रख रखाव ओर व्यस्थाओ को जायजा लेने ने नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने गुरुबार को औचक निरीक्षण किया ,इस दौरान बताया है यह पार्क शहर सबसे अच्छे पार्को में इस पार्क में बच्चों के खेलने के झूले ओर ओपन जिम की व्यबस्था की गई ,कुछ कमी रह गयी है जैसे कि टायलेट ओर बरसात से बचने के टिन सेड जो जल्द ही पूरा किया जाएगा ,जनता से अपील की है नव निर्मित पार्क का आनंद ले
About Author
Post Views: 237