जनपद ईट निर्माता समिति फिरोजाबाद द्वारा जिला मुख्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन दिया

जिला अध्यक्ष संत बीएस यादव के नेतृत्व में कई ईट भट्टा व्यापारियों के साथ जिला मुख्यालय पर जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया जिला अध्यक्ष संत बीएस यादव ने कहा जैसे कपड़ा,जूते, रेडीमेन्ट होजरी, आदि बहुत से सामानों पर जीएसटी में 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी पहली जनवरी से हो रही है ,इसके अलाबा जीएसटी के कुछ और नियम बदले जा रहे है, जैसे ईंट भट्टो के लिए विशेष कम्पोजिंग स्कीम जिसमे डेढ़ करोड़ सीमा के स्थान पर कुल बीस लाख 1 प्रतिशत से 5 प्रतिशत अप्रैल 2022 से प्रस्तावित है कोविड की विभीषिका के तुरंत बाद यह बदलाव स्वीकार करने के लिए हम देश के लोग सकारात्मक लोग अभी तैयार नही है और न ही ये समयानुकूल निर्णय है कृपया इस प्रस्ताव को 2 वर्षों के लिए स्थगित करने के लिए पुनः विचार करें और व्यापारियों को सम्भलने का मौका दे इन्ही सभी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर सभी व्यापारियों ने ज्ञापन दिया

About Author

Join us Our Social Media