फिरोजाबाद। सदर विधायक ने कई मौहल्लों में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लगभग 54 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य ग्रामीण अभियंत्र विभाग द्वारा कराया जायेगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने बुधवार को आसफाबाद, सत्यनगर मरघट के पीछे के क्षेत्र में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत लगभग 54 लाख रुपए की लागत से टूटी, फूटी, कच्ची दलदल युक्त गलियों के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। विधायक ने बताया कि यह गलियां बहुत लंबे समय से अधिक खराब होने के कारण कोई भी विभाग नहीं बना रहा था। यहां के निवासियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और शिकायतें की जा रही थी। उक्त गलियों का विगत दो माह पूर्व स्वयं निरीक्षण करवाया और उनके निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजे थे। प्रस्ताव स्वीकृत होने के तत्काल बाद आज भूमि पूजन कर निमार्ण कार्य का शुभारम्भ कराया गया। इस दौरान सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद विनोद राठौर, सुबोध दिवाकर, देवेंद्र कुशवाहा, देवेंद्र राजपूत, मनोज शंखवार, निर्मल शर्मा, सुरेश दिवाकर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh