आज प्रदेश व केंद्र नेतृत्व के आव्हान पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री परम पूज्य अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में महानगर फिरोजाबाद युवा मोर्चा द्वारा जिला अध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी के नेतृत्व में अटल युवा संकल्प यात्रा के नाम से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसका केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया प्रवासी के तौर पर ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा मंत्री गुंजन पंडित जी का आगमन हुआ एवं रैली फिरोजाबाद महानगर कि दोनों विधान सभा फिरोजाबाद शिकोहाबाद मैं रही।

फिरोजाबाद विधानसभा में यात्रा अटल पार्क से सुहाग नगर चौराहा सुभाष चौराहा सेंटर चौराहा घंटाघर इमामबाड़ा चौराहा रसूलपुर चौराहा आशा बाद चौराहा होती हुई भाजपा कार्यालय पर बैठक के उपरांत समापन हुआ
शिकोहाबाद विधानसभा में भाजपा कार्यालय से आरंभ होकर बाईपास रोड होती हुई मक्खनपुर के अंदर फिर बाईपास होती हुई सुभाष चौराहा शिकोहाबाद से पक्का तलाई होती हुई एटा तिराहा एटा तेरा से एटा चौराहा मैनपुरी चौराहा रुकनपुरा बड़ा बाजार होती हुई नगर पालिका के सामने एक सभा के रूप में समापन हुआ जिसमें रास्ते में मक्खनपुर पर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण व तहसील पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम हुए
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी जी ने कहा कि हम सभी लोग हमारे प्रेरणा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती मना रहे हैं जिसमें हमने जगह-जगह शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पण कर गए रैली का आयोजन किया है हम सब हमारे मार्गदर्शक अटल जी के कई हुई बातों पर चल रहे हैं और आगे 30 को उसी कड़ी में ले जाएंगे।

गुंजन पंडिता जी ने कहा की हम लोग आज अटल बिहारी जी की जन्म जयंती के अवसर पर स्वशासन के रूप में मना रहे हैं और इस रैली से आने वाले चुनाव का भी युवा मोर्चा द्वारा एक शंखनाद किया जा रहा है
रैली में जिला अध्यक्ष महानगर भाजपा राकेश संखवार विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा विधायक शिकोहाबाद मुकेश वर्मा महापौर नूतन राठौर जी राजेश विकास दीपक गौरव अनिरुद्ध मयंक राहुल देश दीपक आकाश हेमंत उत्कर्ष बंटी सनी जय राम हिमांशु केशव संकेत रोहित अवनीश ललित राहुल अनुज अमित काशी सोनू ध्रुव यतेंद्र आकाश रामकिशोर धर्मेंद्र रिंकू अंकुश राजीव ओमवीर सनी सुशील मोनू रंजन अमन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में उपस्थित रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh