फिरोजाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दबरई पर किया गया। जिसमें बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या के तत्वावधान में मुख्यमंत्री की नई पहल मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत सुरक्षा एक्सप्रेस कार्यक्रम आयोजन कस्तूबा गांधी बालिका विद्याालय में किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकत्री अंजुली वर्मा, बाल संरक्षण इकाई द्वारा बच्चों को पोक्सों एक्ट के बारे में जानकारी दी। वहींे जिला समन्वयक संध्या, मोहनी शर्मा ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं जैंसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन, जननी सुरक्षा योजना, सखी आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण कराई गई। विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1076, 1098, 102 व 108 के बारे में जानकारी दी

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh