फिरोजाबाद। मंगलवार की सुबह से ही रिमझिम बूंदाबादी के साथ मौसम ने लोगों को गलनभरी सर्दी का एहसास कराया। वहीं बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे।
सुहागनगरी में सुबह से हल्की रिमझिम बूंदाबादी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोग अपने जरूरी कामों से गर्म कपड़े पहनकर निकले। सर्दी से बचने के लिए लोगो ंअलाव का सहारा लिया। वहीं स्कूली बच्चे रिमझिम बूंदाबादी के बीच ठिठुरते हुए घर पहुंचे। वहीं युवतियां रिमझिम बूंदाबादी का लुफ्त उठाती हुए नजर आई।
About Author
Post Views: 210