फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार स्थित कार्यालय पर कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व जनपद प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि जब देश आजाद हुआ उस वक्त देश के हालात विषम परिस्थितियों में थे। देश में गरीबी, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य व गुलामी की दासता से मुक्ति पाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में की गई थी। कांग्रेस पार्टी ने 62 वर्ष तक आजादी की लड़ाई लड़ कर देश को आजाद करवाया और 75 वर्ष तक स्वतंत्र भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करते हुए विश्व में धर्मनिरपेक्षता में महत्वपूर्ण स्थान दिलवाया। जिससे आज समूचा विश्व भारत को गुरु का दर्जा दे रहा है। क्योंकि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जो सर्व धर्म को आत्मसात करता है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को पार्टी की 137 वीं वर्षगांठ की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह, यादव, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुअज्जम परवेज, प्रदीप कुमार द्विवेदी, रामकुमार रावत, मोहम्मद सलमान, अखिलेश शर्मा, विकास दिवाकर, आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh