फिरोजाबाद/टूंडला। विधानसभा चुनाव से पहले टूंडला पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार और बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सीओ टूंडला अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर टूंडला राजेश पांडे ने मुखबिर की सूचना पर लाइनपार क्षेत्र के गांव अनवारा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को देखकर हथियार बना रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मौके से एक अधबनी रायफल 315 बोर, 10 तमंचे 315 बोर, चार कारतूस और चार खोखे, लोहे के 11 कटे हुए नाल, एक भट्टी, वसूला, हथौड़ा, ड्रिल मशीन, रेती, छैनी समेत अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रियाज मौहम्मद उर्फ पप्पू पिस्टल पुत्र मुंशी खां निवासी रहमानिया स्कूल के पास मुहल्ला हबीवगंज पार का नगला थाना रामगढ़ फिरोजाबाद मूल निवासी बारी का चैक कस्वा व थाना जलेसर जिला एटा बताया जबकि फरार आरोपी का नाम मोहम्मद मुकीम पुत्र मुजीबुर रहमान निवासी आकाशवाणी रोड थाना रामगढ फिरोजाबाद बताया। टीम में उप निरीक्षक सुधीर कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh