टूण्डला पुलिस ने जंगल की खाइयों के बीहड से किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्र ने वार्ता कर दी जानकारी, बताया एक मौके से फरार

बताया-अवैध शस्त्र बनाने का काफी सामान भी किया गया बरामद

फिरोजाबाद-एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना टूण्डला पुलिस ने अनवारा के पास पहाड़ी व जंगल की खाइयों के बीहड से अभियुक्त रियाज मोहम्मद उर्फ पप्पू पिस्टल पुत्र मंशी खां निवासी रहमानियां स्कूल मौहल्ला हबीबगंज पार का नगला थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद मूल निवासी बारी का चैक कस्बा व थाना जलेसर एटा उम्र 52 वर्ष को गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि अभियुक्त के पास से एक रायफल 315 बोर नई र्नििर्मत, 10 तमंचा 315 बोर सहित अवैध शस्त्र बनाने का काफी सामान बरामद हुआ। मौके से अभियुक्त मौहम्मद मुकीम पुत्र मुजीबुर रहमान निवासी आकाशवाणी रोड थाना टूण्डला फरार हो गया। गिरफतार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। टूण्डला पुलिस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय सहित उनकी टीम शामिल रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh