फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र गांव इटारी में संदिग्ध हालत में जच्चा-बच्चा आग से झुलस गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र गांव इटारी निवासी प्रदीप कुमार की 21 वर्षीय पत्नी अमरावती व उसकी एक माह की बच्ची वर्षा संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उसके ससुर द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि बच्ची पैदा होने के कारण माॅ-बेटी को आग से झुलसाया गया है।
About Author
Post Views: 634