शिकोहाबाद। नगर के गढ़ैया मोहल्ला स्थित पंचायती अग्रवाल धर्मशाला मे कल्पतरू ट्रस्ट का 15 वां वाषिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। सबसे पहले मंचासीन अतिथियों का कल्पतर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मोमेन्टो देकर व माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। तदउपरान्त पदाधिकारियों का मोमेन्टो देकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कल्पतरु ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने सभी अतिथियों के साथ गऊ सेवा साहयतार्थ योजना का शुभारम्भ किया। खण्डेलवाल ने बताया कि गऊ सेवा के लिये कुछ वोक्स तैयार कराये गये है। जिनको नगर की प्रमुख जगहों पर रखा जायेगा जिससे जो भी व्यक्ति गऊ सेवा के लिये जो भी दान देना चाहे वो गऊ सेवा वोक्स मे डाल कर गऊ सेवा का लाभ उठा सकता है। ट्रस्ट के सदस्य उस पैसे से गऊओं के लिये चारा, दवायें, डाक्टर इत्यादि की व्यवस्था मे सहयोग करेगे। प्रो. मोहनलाल अग्रवालने कहा कि कल्पतरु ट्रस्ट एक छोटे से पौधे के रूप मे विकसित होकर एक विशाल वृक्ष वनता जा रहा है। ट्रस्ट के सभी सदस्य समाज सेवा के लिये निःस्वार्थ भाव से हर समय तत्पर रहते
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अभिहित अधिकारी सुधीर कुमार, महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी संजीव माथुर व रजनी यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मोहनलाल अग्रवाल एवं संचालन राज पचैरी ने किया। कार्यक्रम के उपरांत रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम की प्रस्तुति अलीगढ के कलाकारो द्वारा दी गयी। जिसमे राधा कृष्ण स्वरूप मे सजे कलाकारो ने धार्मिक भजनो पर नृत्य कर अतिथियो व सभी आगन्तुको को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अभिहित अधिकारी सुधीर कुमार, महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी संजीव माथुर व रजनी यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मोहनलाल अग्रवाल एवं संचालन राज पचैरी ने किया। ट्रस्ट की नवीन कमेटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष नवीन चन्देल, सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तरुण अग्रवाल को चुना गया। इस अवसर पर संरक्षक मण्डल मे सीताराम अग्रवाल, रमेशचन्द्र वंसल, अतीश राठौर, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल व सदस्य प्रशान्त राजपूत, अतुल सिंघल, हेमन्त सोनी, अमनदीप, विकास गर्ग, ओम शंकर चैहान, विशाल अग्रवाल, सजल, विपिन अग्रवाल, अमित, अखिल अग्रवाल, विकास पालीवाल, गगन कुमार सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media