फिरोजाबाद। मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये सोमवार को डी.ए.वी इंटर कॉलेज में मानव श्रृंखला बनाई गई। मानव श्रृंखला बनाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जनता को मतदान करने के लिये जागरूक किया।
सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में डी.ए.वी इंटर काॅलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक व कर्मचारी के द्वारा विशाल मानव श्रृंखला बनाई। सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र शर्मा ने सभी को मतदान के महत्व के के बारे में समझाया। साथ ही कहा कि देश का एक ऐसा बड़ा तबका है जिन को वोट देने का अधिकार तो मिला है लेकिन वह इस अधिकार का महत्व नहीं समझते। वह घर से बाहर निकल कर अपना कीमती वोट देने जाएं। देश के हर व्यक्ति को सरकार बनाने में अहम रोल होता है। इस दौरान डॉ दीपचंद्र अग्रवाल, डॉ राजेश शर्मा, मुकेश यादव, डॉ विक्रम सिंह, मनोज शर्मा, अश्वनी कुमार, संतोष कुमार, पंकज दीक्षित, राजपाल गौतम, सीताराम सिंह, देवेंद्र कुमार शर्मा, चित्रा रानी आदि रहें।