फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कमला नेहरू चंद्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज में जनपद के टॉप-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं 21 हजार रूपए की धनराशि का चेक का वितरण नगर विधायक मनीष असीजा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए छात्र, मजदूर, किसान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। शिक्षा की बेहतरी के लिए मेधावी छात्रों को टेबलेट का वितरण करके छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के परिवार में 16 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम उम्र के कामकाजी लोग हैं वे सभी लोग 31 दिसंबर तक ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। सरोजिनी नायडू विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि सभी विद्यार्थी टेबलेट का सदुपयोग करते हुए अपनी अध्ययन की क्षमता का विकास करेंगे और अपनी अग्रिम बेहतर परिणाम देने में सफल होंगे तो निश्चित रूप से यह योजना सार्थक सिद्ध होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी एवं उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए इस योजना की शुरुआत की है। जिले के कुल 20 मेधावी छात्र-छात्राओं को आज टेबलेट वितरण किए गए हैं। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए है।ं कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला नेहरू के प्रधानाचार्य अमित जैन विद्यार्थी एवं संचालन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम में हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, मनोज शंखवार, शिवकुमार शंखवार, मनोज, कबीर, यीशु राठौर, सोबरन सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh