फिरोजाबाद। भाजपा की परंपरा निषाद राज के पथ पर चलने वाले लोगों की है और जिन्ना के पथ पर चलने वालों को सबक सिखाना होगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है कि जिन्ना के रास्ते पर चलने का काम किसका है। पीएम मोदी और सीएम योगी की अगुआई में श्रृंगवेरपुर में निषादराज की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके पहले अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है। यह दोनों स्थान भगवान श्री राम और निषाद राज की मित्रता को पूर्ण करेंगे। सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी द्वारा आयोजित निषाद सम्मेलन को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि पिछला वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। मत्स्य पालन के लिए अलग मंत्रालय की मांग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है। निषाद समाज ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को गंगा नदी पार कराया था यह समाज पौराणिक काल से धर्म और अध्यात्म के लिए लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि इस समाज का जब प्रत्येक व्यक्ति एक कदम आगे बढ़ाएगा तो सपा, बसपा के होश उड़ जाएंगे। विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि चाहे सपा-बसपा हो या कांग्रेस, इन पार्टियों ने निषाद समाज की चिंता कभी नहीं की। हमें भूलना नहीं चाहिए कि कैसे गरीबों और वंचितों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ इन पार्टियों ने नहीं दिया है। सिंह ने दोहराया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में दलित, पिछड़ा और समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है और जब बुआ भतीजा की सरकार होती है तो सिर्फ इनके परिवार का ही विकास होता है। उन्होंने कहा कि हमें जिन्ना के पथ पर चलने वालों को सबक सिखाना होगा। निषाद समाज के साथ अन्य सभी वर्गों के लिए और पूरे यूपी के समेकित विकास के लिए योगी सरकार को एक बार फिर से पांच साल का अवसर देना बहुत जरूरी है। इस सम्मेलन को सामाजिक नवलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ लेखराज सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रणवीर सिंह लोधी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप निषाद, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर भगवान सिंह ने भी संबोधित किया। वहीं इस दौरान सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, अविनाश सिंह भोले, नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता, सुमन चतुर्वेदी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत चक आशू, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, शशिकला यादव, रामतीर्थ चक आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh