फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दो जनवरी को प्रातः 11 बजे जवाहर लाल इंटर कॉलेज एटा रोड रती गढ़ी नगला बीच पर विशाल क्षत्रिय चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कु. हरिवंश सिंह एवं राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू सहित कई राष्ट्रीय नेता संबोधित करेगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दलवीर सिंह तोमर ने पत्रकारो से रूबरू होते हुये कहा कि जनपद के कोने-कोने से क्षत्रिय समाज रैली में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय जाति नहीं बल्कि एक धर्म है और इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय ने इसी धर्म का पालन करते हुए मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए गरीब एवं दबे कुचले लोगों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है। लेकिन इसके बावजूद कुछ जातिवादी शक्तियां अपने निजी स्वार्थो के कारण क्षत्रिय समाज का अस्तित्व समाप्त करने का प्रयास कर रही है। इसी का नतीजा है कि देश में 16 प्रतिशत क्षत्रिय समाज को महज छह प्रतिशत बताया जाता है। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के जातिगत आंकड़े यदि किसी भी राजनैतिक दल के कार्यालय में देखेंगे तो उन आंकड़ों में भी क्षत्रिय समाज की भूमिका नगण्य दर्शायी गई है। जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज की एकजुटता के अभाव के कारण ही जिले के क्षत्रिय समाज से नफरत करने वाले लोगों के निशाने पर हमेशा हमारा समाज रहता है। उन्होंने कहा कि महासभा ने संकल्प लिया है कि जिले में क्षत्रिय समाज को संगठित कर ऐसी मजबूती प्रदान करेंगे कि समाज का उत्पीड़न करने का कोई दुस्साहस न कर सके। वार्ता में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल सिंह, संरक्षक आनंद पाल सिंह, महामंत्री योगेंद्र पाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक शीलेंद्र प्रताप सिंह, प्रिय प्रताप सिंह जादौन, मुनेंद्र सिंह चैहान, युवा जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh