फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उ.प्र. प्रभारी प्रियंका गांधी के महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई।
युवा कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, मोहित चैधरी एवं तनु यादव ने संयुक्त रूप से कहा आने वाला वक्त कांग्रेस का है। देश व प्रदेश में बीजेपी, सपा, बसपा सब जाति, धर्म के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और आम जनता को गुमराह करते हैं। लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमें ना कोई जात ना कोई धर्म केवल विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि 29 दिसम्बर को सिरसागंज के गिरधारी इंटर काॅलेज में प्रियंका गांधी महिलाओं से रूबरू होकर महिलाओं से संवाद करेंगे। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनीष पचैरी एवं महानगर उपाध्यक्ष सौरव पोरवाल ने कहा जब से बीजेपी सत्ता में आई है आम आदमी पूरी तरह त्रस्त हो गया है। बीजेपी सरकार महंगाई कम करने का वादा लेकर आई थी। आज उनके वादे विफल हो चुके हैं। बैठक में एआईसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग, गिरेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश रावत, निखिल शर्मा, जॉनी यादव, मोहम्मद जावेद, समीर शुक्ला, कल्लू अंसारी, इमरान कुरेशी, सोहेब सिद्दीकी, अरविंद कुमार, पवन बाल्मीकि, दुर्गेश दयाल चित्तौड़िया, रोहित बाल्मीकि, समीर शुक्ला, जयप्रकाश, आमिर अली, राजेश शर्मा राज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh