फिरोजाबाद। भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा का जिला सम्मेलन आसफाबाद स्थित तनु पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी ओबीसी मोर्चा पूनम बजाज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री रामचंद्र प्रधान उपस्थित रहे।
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूनम बजाज ने कहा कि आगामी 2022 के विधान चुनाव में पिछड़ी जाति मिलकर प्रदेश में 350 सीटें जिताने का कार्य करेगी। वहीं प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां अपने-अपने परिवार को मजबूत करने में लगी हुई है। लेकिन बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को मजबूत करने का कार्य कर रही है। इसलिए सभी लोग एक बार फिर से भाजपा की सरकार सरकार बनाने में जुट जाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. एसपी लहरी, डा. रामकैलाश यादव, सतीश प्रजापति, रितेश नंदवंशी, सत्यबीर गुर्जर, क्षेत्रफल सिंह, महावीर सिंह, मुकेश धामा, सत्यम चैहान, हरी सिंह यादव, आशीष यादव, दीपक यादव, अरुण वर्मा, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सुशील यादव एवं जिलध्यक्ष प्रेम किशोर बघेल एवं संचालन महामंत्री दिनेश कुमार लोधी ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh