विधानसभा चुनाव मैं अब करीब 2 महीने का समय रह गया है,उससे पहले आचार संहिता लगे उसको लेकर विकास कार्यों की झड़ी फिरोजाबाद में लगी हुई है, आज फिरोजाबाद के कोटला रोड बंबा चौराहे से चनोरा हाईवे पुल तक सड़क चौड़ीकरण फोरलेन निर्माण कार्य,एवं ट्रांसफार्म विद्युत पोल,शिफ्टिंग का कार्य कराया जाएगा,
जिसका भूमि पूजन सदर विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में किया गया इस कार्य की लागत 22 करोड़ रुपए है,और जो चौड़ीकरण होना है उसकी लंबाई साडे 3 किलोमीटर है इस शुभ कार्य में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ कई समाजसेवी और शहर की जनता मौजूद रही,कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन करके की गई।
About Author
Post Views: 517