फिरोजाबाद। प्रदेश व केंद्र नेतृत्व के आव्हान पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष भाजयुमो अंकित तिवारी के नेतृत्व में युवा संकल्प यात्रा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
बाइक रैली अटल पार्क से प्रारम्भ हुई। जो कि सुहाग नगर चैराहा, सुभाष चैराहा, सेंटर चैराहा, घंटाघर, इमामबाड़ा चैराहा, रसूलपुर चैराहा, आसफाबाद होती हुई भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। शिकोहाबाद में रैली का शुभारम्भ भाजपा कार्यालय से आरंभ होकर बाईपास रोड होती हुइ नगर पालिका के सामने एक सभा के रूप में समापन हुआ। अंकित तिवारी ने कहा कि बाइक रैली निकाल कर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मना रहे है।ं जगह-जगह शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पण किय गये हैं। हम सब अटल बिहारी वाजपेई के दिखये हुये रास्ते पर चल कर उनकी बातों का अनुसरन करेगें। गुंजन पंडिता ने कहा की हम लोग अटल बिहारी की जन्म जयंती के अवसर पर स्वशासन के रूप में मना रहे हैं। इस रैली से आने वाले चुनाव का भी युवा मोर्चा द्वारा एक शंखनाद किया जा रहा है। रैली में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद मुकेश वर्मा, महापौर नूतन राठौर, राजेश, विकास, दीपक गुप्ता कालू, गौरव, आकाश, रामकिशोर, धर्मेंद्र, रिंकू, अंकुश, राजीव, ओमवीर, शनी, सुशील, मोनू, रंजन, अमन आदि उपस्थित रहे। वहीं स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नानक चंद्र अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, जिला महामंत्री आनंद अग्रवाल, जिला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ शैलेंद्र गुप्ता शालू, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ दीपक गुप्ता कालू, पश्चिम मंडल महामंत्री आकाश गुप्ता एवं भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता वैभव दीक्षित, आशीष पोरवाल, देवेंद्र राजपूत, विकास यादव, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh