फिरोजाबाद। आर.आर.क्रिकेट ग्राउंड जलेसर रोड पर ओर्चिड ग्रीन प्रीमियर लीग का उद्घाटन उद्योगपति प्रदीप मित्तल पम्मी व प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट में आज का मैच एफसीएल-11 व ओर्चिड ग्रीन के मध्य खेला गया। जिसमंे मैच एफसीएल-11 की टीम विजयी रही।
इस अवसर पर प्रदीप मित्तल पम्मी ने कहा कि क्रिकेट हिंदुस्तान का लोकप्रिय खेल है। आज क्रिकेट में लोग अपना भविष्य तलाश कर रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश क्रिकेट संघ प्रदीप गुप्ता ने कहा फिरोजाबाद में खिलाडियों की कमी नहीं है। लेकिन अच्छे कोच की जरूरत है जो खिलाड़ियों का भविष्य क्रिकेट में बनाए। आज का मैच एफसीएल-11 व ओर्चिड ग्रीन के मध्य 20-20 ओवर का खेला गया। जिसमें ओर्चिड ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। एफसीएल-11 ने 20 ओवर में एक विकेट खोकर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी और ओर्चिड ग्रीन की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना पाई। एफसीएल-11 ने मैच 35 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौरव गुप्ता को प्रदान किया गया।