आगरा :- एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पकड़ा गया। पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया है। वह हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस सतर्कता से बदमाश पकड़ा गया। मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार को बताया एत्माद्दौला पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार चल रहा हत्यारोपी मुकेश जाट फाउंड्री नगर से निकल रहा है। सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।

पकड़ा गया बदमाश मुकेश जाट जगजीवन नगर टेढ़ी बगिया का रहने वाला है और ऑटो चालक है। वह शाहगंज निवासी सनी के हत्या के मामले में फरार चल रहा था। इसके मामले में शामिल विशाल और रेखा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुकेश के पास से बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh