पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई के जन्म दिवस के मौके फ़िरोज़ाबाद में अटल विहारी बाजपाई की मूर्ति का अनावरण कर पार्क का उद्घाटन किया ,इस मौके केन्दीय मंत्री अर्जुन राम मेघबाल केक काटकर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिन मनाया

अटल विहारी बाजपाई का जन्म दिन फ़िरोज़ाबाद में बड़ी ही घुमाधम के मनाया गया,इस मौके पर फ़िरोज़ाबाद के टीवी वार्ड मैदान में बने 2 करोड़ की लागत से अटल पार्क का शनिबार को बिधिबत रूपसे केन्दीय मंत्री अर्जुन राम मेघबाल ने अटलविहारी बाजपाई की मूर्ति का अनाबरण किया इस दौरान केन्दीय मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए

1-मायाबती ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि चुनावो बीजेपी हिन्दू मुस्लिम कर रही है इस पर बोले चुनाव सिर पर है मै उत्तर प्रदेश में घूम रहा हु मायाबती की अभी कोई मीटिंग ओर रैली नही देखी ,ऐसा मानता हूं वह रेस में कम है

2-कॉग्रेस के कह रही राम जन्मभूमि के आसपास की जमीन को बीजेपी नेता और सरकारी आदमियों ने खरीदी है -इस पर बोले राम जन्मभूमि का मसला 5सो बर्ष पुराना मसाला है ,पहले भी आरोप लगाए कुछ निकला क्या ,इतना बड़ा कार्य हो रहा है बहुत से लोगो के पेट मे दर्द हो रहा है

3-मोदी और योगी चले जायेंगे ,देश मुसमान तो रहेगा ओवैसी के बयान पर पर बोले भारतीय संविधान निर्माताओं ने यह सोचकर अपनाई थी कि भारत मे बहुलता है इस लिय कई दल होंगे इस लिये मल्टी पार्टी सिस्टम अपनाया ,मेरा हर पार्टी से अनुरोध है में मानता हूं में संसदीय राज्यमंत्री भी हर संसद में देखता भी हु भाषा सभ्य यूज करनी चाहिए सभ्य भाषा से अपनी बात कह सकतो हो ,हिन्दू मुस्लिम एकता है और समन्वय है ,वेब बनाय रखना नेताओ का काम है ओवैसी ऐसा बोलते है बो ठीक नही बोलते

अटल बिहारी वाजपेयी की वन लाइनर थी हमेशा बहुत फेमस होती थी ,एक बार ara अंतुले भ्रष्टाचार क्यो बढ़ रहा है इस अटल जी बोलने खड़े हुए तो इस सदन में अनं तुले है तो चंद्रशेखर जी सदन में थे बोले आप क्या हो तो बोले आप सुनो तो इस बोले अटल जी आप मेरे बारे बोल रहे ,हम नापे तुले है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh