आज नगर के आईवी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आदरणीय स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह बाबूजी की स्मृति में कंबल वितरण का विशाल कार्यक्रम का आयोजन एम.एस वीवा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम मैं जिले के विभिन्न ग्रामसभा एवं नगर क्षेत्र के गरीब वृद्ध,महिलाओं,पुरुषों,साधु,संतों एवं वंचित समाज के लोगों को कंबल एवं भोजन प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती श्री देवी जी एवं सभी अतिथियों के द्वारा संस्थापक स्वर्गीय श्री मनोहर सिंह बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान नवनीत सिकेरा जी एडीजी रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि गरीब का सम्मान ही समाज की सच्ची सेवा है समाज की सेवा के लिए सिर्फ सकारात्मक सोच ही पर्याप्त है। उन्होंने अपनी छोटी बहन एवं ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती नंदिनी यादव के कार्यो की सराहना की । साथ ही इटावा से पधारे कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ मनोज यादव जी एवं सुनैना यादव जी रही उनका ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान किया गया उन्होंने कहा कि एम.एस वीवा ट्रस्ट की सेवा विशिष्ट एवं सराहनीय है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पिछले कई दिनों से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए गरीब जनता से संपर्क करके उन्हें आज कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया। स्कूल के वाहनो के द्वारा उन सभी सम्मानित वृद्ध जनों,असहाय लोगों, विकलांग लोगों एवं साधु-संतों को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यालय लाने और पहुंचाया गया जिससे करीब 800 से अधिक लोगों तक कंबल पहुंच सके। एम.एस वीवा ट्रस्ट के सभी कार्यक्रमों में ट्रस्टी श्रीमती मोहिनी सिंह जी का विशेष योगदान रहता है। विशिष्ट अतिथियों में श्री राहुल सिंघल जी, चाणक्य फाउंडेशन से श्री अखिलेश शर्मा ,समाजसेवी श्री सौरभ लहरी, यादव महासभा से श्री अवधेश यादव, समाज सेविका श्रीमती शशि प्रभा यादव,फिरोजाबाद के प्रमुख उद्योगपति श्री आशीष अग्रवाल,श्री राजेश यादव श्री वीरेंद्र सिंह सेठ जी,श्री मुईन रहीस,श्री राहुल शर्मा, श्री योगेंद्र सिंह बाबा एवं अन्य सभी का एम.एस वीवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। सुदूर क्षेत्र से आए अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिसमें जनप्रतिनिधियों मैं रामनिवास यादव,धर्मेंद्र कुशवाहा,डॉक्टर सर्वेश छोटेलाल राजपूत,पूरन सिंह,संतोष शर्मा आदि का सहयोग अति महत्वपूर्ण रहा। सभी का सम्मान कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम मैं अवधेश उपाध्याय, कुलदीप वशिष्ठ,अजय राठोर,श्वेता गुप्ता,नूपुर केदारिया,सोनिया अग्रवाल,शिवांगी गुप्ता,देश दीपक, पवन उपाध्याय,रूमाल सिंह एवं युवा टीम आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में एम.एस वीवा ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती नंदिनी यादव ने सभी अतिथियों,मीडिया कर्मियों, ट्रस्ट की युवा टीम, सभी ग्राम प्रधानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि आगे भी ट्रस्ट द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद की जाएंगी।