फिरोजाबाद। 28 दिसंबर को सिरसागंज में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर शहर कांगेे्रस सेवादल के अध्यक्ष नरूल हुदा लाला राइन गांधी ने रसूलपुर टंकी से लेकर नाले की पुलिया तक जनसंम्पर्क कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होने बताया कि प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को सिरसागंज के इंटर कॉलेज में छात्राओं, आंगनबाड़ियों कार्यकर्ताओं, आशाओं,े वकीलों, डॉक्टरों, मजदूरों से मिलेगी। कार्यक्रम में शोएब खान, अनीस राइन, जरीन खान, समरीन, अमरीन, अमन द्विवेदी, गुलशन, मूवीस, वकार खालिद, सौरभ पौडवाल, गजेंद्र प्रताप सिंह, चांद कुरैशी, इमरान कुरेशी, मुकीम अंसारी, अशरफ मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh