फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब द्वारा कोरोना काल में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आय किया गया था।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दाऊदयाल गल्र्स इंटर कॉलेज की काजल राठौर एवं जोया, द्वितीय स्थान याशिका, राजकीय बालिका विद्यालय टूंडला की तनु एवं डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की शुभी एवं तृतीय स्थान राजकीय हाईस्कूल करहरा की छात्रा प्रियंका ,श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की अल्शिफा जुल्फिकर, साहिबा जावेद एवं रेवती देवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की छात्रा कल्पना सिंह ने प्राप्त किया था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन प्रशांत कुमार जैन, सतवीर सिंह एवं अंजय जैन द्वारा किया गया था। दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजुमन रियाज के साथ छात्राओं को जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। जैन ने बताया कि इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन इ-प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के समय उनके ईमेल आईडी पर भेज दिए गए थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh