फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर तीन लोगो ने आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रामनगर निवासी 22 वर्षीय सरस्वती पत्नी ललितेश की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के परिजनों ने बताया कि सरस्वती की शादी विगत अप्रैल माह में हुई थी। मायका पक्ष हत्या की आशंका जाहिर कर रहा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के गांव खैरिया निवासी 26 वर्षीय पवन पुत्र रामप्रकाश ने भी अज्ञात कारणों के चलते स्वंय को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तीसरी घटना में थाना नारखी के लालागढ़ी निवासी 25 वर्षीय जयललिता पतनी अशोक कुमार ने भी विगत रात्रि में ग्रह कलह के चलते फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची इलाक पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh