फिरोजाबाद। 20 साल पहले हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पुलिस से बचने के लिए खड़गपुर में रिक्शा चलाने का काम कर रहा था। वह अलीगढ़ में बेटी की शादी करने आया था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2000 में मृतक अनवार पुत्र मुख्तार निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ फिरोजाबाद की हत्या के सम्बन्ध में मुख्तार पुत्र इम्तियाज निवासी मक्का कालौनी थाना रामगढ पर अतीक उर्फ अतुआ पुत्र रफीक निवासी करीमगंज थाना रामगढ, अबरार पुत्र नूर इस्लाम निवासी गली नंबर 5 रामगढ रोड थाना रामगढ और छोटे उर्फ भाटिया पुत्र अली मौहम्मद निवासी करीमगंज थाना रामगढ फिरोजाबाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने उस समय अतीक उर्फ अतुआ व अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छोटे उर्फ भाटिया फरार हो गया था। वर्ष 2001 में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही 15000 रुपये का पुरुष्कार घोषित किया गया था। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। लगातार फरार होने के कारण एसएसपी द्वारा ईनाम की राशी 25000 रुपये कर दी गयी थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि ईनामी छोटे उर्फ भाटिया की ससुराल ग्राम शेख की सराय थाना शिकोहाबाद में थी तथा उसके दो बेटे जिनके नाम क्रमशः बंटी व सलमान तथा एक बेटी जिसका नाम गुलाफ्शा है। यह सभी गली नं. 1 नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ में रहते है। जानकारी करायी गयी तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त छोटे उर्फ भाटिया पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शहर में रहता है। एसएसआई रामप्रवेश के नेत्तृव में एक टीम खड़गपुर पश्चिम बंगाल भेजी गयी। जहां जानकारी हुई कि आरोपी अपने पुत्र के साथ अलीगढ के लिये निकला है, पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और वाराणसी रेलवे स्टेशन पर मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिस पर आरोपी का फोटो लगा था और उस परअबू हुसैन पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी मेदनीपुर पश्चिम बंगाल अंकित है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh