साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। मूर्धन्य साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी के 129 वें जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों, साहित्यकारों तथा समाजसेवियों ने गांधी पार्क चैराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पद्मभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी का 129 वां जन्मोत्सव पर उनकी प्रतिमा पर साहित्यकार, पत्रकार व समाजसेवी ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर महापौर नूतन राठौर ने कहा कि दादा जी ने विकासशील भारत में पत्रकारिता करते हुए पत्रकारिता के नए मापदंडों को स्थापित किया। साफ सफाई के प्रति प्रेरणा दाता रहे। हमारा प्रयास है कि उनके सपनों को साकार किया जाएगा। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए दादाजी जीवन पर्यंत उनकी समस्याओं को उठाते रहे। आज भी प्रवासी भारतीयों के सम्मेलनों में दादाजी का स्मरण किया जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि दादाजी वरिष्ठ साहित्यकार के साथ-साथ पत्रकार एवं सच्चे समाजसेवी थे। साहित्यकारों में उनके नाम से ही फिरोजाबाद की पहचान है। उपजा के प्रांतीय अध्यक्ष ब दिवजेंद्र मोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए एक वाचनालय व पुस्तकालय की स्थापना किए जाने की मांग नगर निगम से की है। माथुर चतुर्वेदी क्लब के अध्यक्ष दिलीप चतुर्वेदी भैया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दादाजी ने साख प्राप्त कर हम सब का मान बढ़ाया। हम उनके हमेशा आभारी रहेंग। उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पचैरी एडवोकेट ने कहा कि दादाजी पत्रकारों व साहित्यकारों के प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक व हित चिंतक रहे। उनके द्वारा स्तर हीन समाचारों का विरोध करते हुए पत्रकारों को नई दिशा व दशा देने का कार्य किया गया। पत्रकार जगत उनका सदा ऋणी रहेगा। इस अवसर पर भोला नाथ चतुर्वेदी, अरविंद चतुर्वेदी एडवोकेट, राकेश शर्मा चुन्नू, विनय चतुर्वेदी, नीलमणि चतुर्वेदी, सभासद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, विजय शर्मा, कन्हैया तिवारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh