रायबरेली। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी शुक्रवार को अपने अमेठी संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन रायबरेली के डीह विकासखंड के डीह कस्बे में पहुची जंहा उन्होंने खेल महाकुम्भ कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद वो डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के लिए पहुची वंहा उन्होंने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया।इस दौरान वंहा भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ ही बछरांवा से विधायक राम नरेश रावत भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने नेता का फूल माला व गुलदस्ता देकर स्वागत किया

दरअसल केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद अमेठी संसदीय क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभाती रही है। वो क्षेत्र में होने वाले विकास के साथ ही लोगो की समस्याओं से रूबरू होती रहती है।आज भी वो डीह में आयोजित कार्यक्रमो में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ से रायबरेली पहुची और डीह कस्बे में आयोजित खेल महाकुंभ कार्यक्रम के समापन में शिरकत की इसके बाद उन्होंने सीएचसी डीह में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।इसके बाद वो परशदेपुर में आयोजित कई कार्यक्रमो में भी भाग लेंगी साथी ही दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित करेंगी और उसके बाद वो अमेठी के जायस के लिए रवाना होंगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh