नगर विधायक श्री Manish Asija जी द्वारा प्रस्तावित उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अटल पार्क में आज उनके अथक प्रयासों से शासन की स्वीकृति उपरांत मण्डल की सबसे विशाल 12 फुट की 2 टन बजनी लगभग 70 लाख की लागत की भव्य और दिव्य अष्टधातु की प्रतिमा का नगर में अगमन हुआ।
तत्काल ही उसकी स्थापना कराई जा रही है 25 दिसंबर को पूजनीय भारत रत्न पूर्ब प्रधानमंत्री स्वoअटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन है इससे पूर्व ही असीजा जी द्वारा अटल जी की प्रतिमा की स्थापना कराना फिरोजाबाद और यहां के सम्मानित निवासियों के लिए बहुत गौरवशाली है।
About Author
Post Views: 186