प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बाघराय थाना क्षेत्र में रिटायर्ड सीआरपीएफ के जवान के सगे भाई प्रधान के संग मिलकर सोची समझी साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है बाघराय थाने में रिटायर्ड सीआरपीएफ का जवान अपने सगे भाई व प्रधान के ऊपर आरोप लगाया है। बाघराय पुलिस बिना जांच किए दबंग प्रधान और मेरे भाई के साथ मिलकर मेरे ऊपर मुकदमा पर मुकदमा लिखी जा रही है, लगातार आए दिन पुलिस भी परेशान करती है। वही मामले की एडिशनल एसपी से रिटायर्ड जवान ने शिकायत की है।

प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र का रिटायर्ड सीआरपीएफ का जवान का आरोप है कि मेरे सगे भाई प्रधान के संग मिलकर मेरे ऊपर दर्ज कर दिया फर्जी मुकदमा, जिसको लेकर के बाघराय पुलिस को भी शिकायत किया था लेकिन अभी तक पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। वही पीड़ित थाने से लेकर चौकी तक चक्कर काटने के बाद जब नहीं हुई करवाई तो रिटायर्ड जवान एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी से पूरे मामले की शिकायत की है।

वही रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने बताया कि मैं अपने छोटे भाई के साथ रहता हूं मेरे बच्चे नहीं हैं आए दिन जमीन विवाद को लेकर के मेरे सगे भाई प्रधान के साथ और पुलिस से मिलकर मेरे ऊपर सोची समझी साजिश रच कर फर्जी मुकदमा खाने में लिखवा दिया है जिसको लेकर के मैं इसकी शिकायत एसओ से भी किया हूं। लेकिन मेरे भाई और प्रधान के थाने में पुलिस के साथ गांठ के चलते आए दिन मेरे ऊपर बिना जांच किए ही सोची समझी साजिश के तहत मुकदमा लिख देती है पुलिस, इस मामले को लेकर के मैं आज एडिशनल एसपी मामले की शिकायत की किया हूं। वहीं जब इस मामले को लेकर के एडिशनल एसपी रोहित मिश्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है इसकी जांच करा कर के अगर रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के भाई दोषी निकलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और रही फर्जी मुकदमे की बात तो इसकी भी जांच कराई जाएगी और सीआरपीएफ के जवान को न्याय मिलेगा।

About Author

Join us Our Social Media