फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ट्विटर-ट्विटर खेलते हैं। जब वह जमीन पर आएंगे तब भाजपा सरकार का विकास कार्य दिखेगा।
गुरुवार को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश कुमार शर्मा ने जनसभा के दौरान बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है। कांग्रेस से पूछना चाहिए कि वह हिंदुत्व पर आरोप लगा रही है। राम भक्तो पर गोलियां चलवाई। भाजपा सरकार में शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगों को दिया गया है। किसी से उसकी जाति पूछकर योजना का लाभ नहीं दिया गया। आज के दौर में सपा, बसपा और कांग्रेस बीजेपी से तुलना करके चर्चा में आना चाहती हैं। बीजेपी पार्टी बिना भेद भाव के शासन करती है। आज सपा को डर है बसपा से, बसपा से कांग्रेस को डर है और कांग्रेस पार्टी को डर है। आज अपने को बीजेपी के समकक्ष खड़ा करके विभिन्न दल उपस्थिति दर्ज कराना चाहती हैं। जिस प्रकार नौकरी दी गयी, किसानों की आय दोगुनी की गई है। पंच नदियों को जोड़ने का काम किसी ने नहीं किया बीजेपी ने किया। बीजेपी के दुष्प्रचार करने लिए कई प्रकार के ट्विटर आएंगे। कुछ लोग ट्विटर नेता हैं और ट्विटर-ट्विटर खेलना जानते हैं। वज जमीन पर आएंगे तो पता चलेगा कि बीजेपी ने कितना काम किया है।