फिरोजाबाद। जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री की बीमारी के चलते मौत हो गई। मृतका के शव को कब्जे में लेकर जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवायां।
बिहार प्रांत के छपरा डोरीगंज निवासी 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी चंद्रमणि पांडे अपने परिजनों के साथ महानंदा एक्सप्रेस में दिल्ली की ओर से बिहार की ओर जा रही थी। उसी दौरान टूण्डला से पूर्व ट्रेन में मौत हो गई। जिसके सबको टूंडला रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जहां से उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। परिजनों ने बताया कि सुशीला बीमार चल रही थी। जिसको लेकर अपने घर वापस बिहार जा रहे थे। अलीगढ़ और टूंडला के मध्य उसकी मौत हो गई। मृतका को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर उतारकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
About Author
Post Views: 222