सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब कार्यालय पर द्वितीय कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे सभी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। उन्होंने जिला विज्ञान क्लब के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए पूनम जैन की भी प्रशंसा की। उन्होंने समस्त मातृ शक्ति से आह्वान किया कि वे सभी कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक होकर स्वंय वैक्सीन लगवाएं एवं अन्य सभी को भी जागरूक करें। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि भारतीय वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। आज कैम्प में कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज 48 व्यक्तियों को लगाई गई।
About Author
Post Views: 221