मुजफ्फरनगर- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर टाउन हाल में स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने फूल मालाएं पहनाकर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चौधरी चरण सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा के रूप में किसानों के कल्याण के लिए, किसानों के विकास के लिए, जीवन भर संघर्ष करते रहे, जमीदारा प्रथा को समाप्त किया, ऐसे मसीहा को नमन करने के लिए हम, संजीव बालियान जी, अंजू अग्रवाल जी, विजय शुक्ला जी सभी यहां पहुंचे हैं, उनके चरणों में सादर नमन करते हैं।
आज उत्तर प्रदेश सरकार भी चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान दिवस के रूप में मना रही है, और किसान सम्मान दिवस के नाम पर बहुत सारे किसानों को जो प्रगतिशील किसान हैं उनको सम्मानित करने का काम प्रतिवर्ष माननीय मुख्यमंत्री करते हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को आगे बढ़ाने वाले माननीय नरेंद्र मोदी जी हैं, योगी जी हैं, जो किसानों की वास्तविक कल्पनाएं थी, किसानों के हित की बात मोदी जी और योगी जी करते हैं और उन्हीं के दिशा-निर्देशों पर हम चल रहे हैं।।