फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि टूंडला में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पाए गए फर्जी विवाह के मामले में पंचायत सचिवों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। लेकिन पंचायत सचिव पूर्णतह दोष मुक्त है।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण चंद्रभान सिंह द्वारा अपने प्राइवेट कर्मचारियों से विवाह के जोड़ो का आवेदन भरवाकर पंजीकरण कार्य कराया गया। सचिवों से सामूहिक विवाह वाले दिन ही विकास खंड परिसर में उन आवेदन पत्रों पर हस्ताक्षर कराएं गए व कुछ पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। जबकि आवेदन पत्रों की विवाह से पूर्व ससमय देकर सचिवों से जांच करानी चाहिए थी। उक्त प्रकरण में संबंधित सचिव पूर्ण रूप से निर्दोष है। आरोप है कि उक्त प्रकरण में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण पूर्णतय दोषी है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से निर्दोष सचिवों के निलंबन की कार्यवाही को स्थगित करने एवं दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। अगर निर्दोष सचिवों को न्याय नहीं मिला तो संगठन कार्य बहिष्कार करने हेतु बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में अनुराज, पीयूषकांत, बृजराज सिंह, राजेश कुमार, राकेश सिंह, कुशलपाल सिंह, अमित कुमार, सत्या सिंह, कपिल गौतक, मनोज कुमार, दीपक गुप्ता, आदित्य मिश्रा, मुकुल शर्मा आदि रहे।