फिरोजाबाद
अज्ञात वाहन ने वैगनआर को मारी टक्कर ,सड़क हादसे में वैगनआर सवार दो महिला व एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।
शवो को 108 एम्बुलेंसों के सहायता से पोस्टमार्टम के लिए लाया गया
थाना सिरसागंज क्षेत्र कठफोरी रोड बाबा की शाला चौकी के सामने की घटना।
सूचना मिलने पर कानपुर से परिवारीजन जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे
तीनो मृतको के नाम ललित , हेमा ,आशा है रिश्ते में हेमा और आशा माँ बेटी है तीसरा युवक पड़ोसी बताया है ।
म्रतक के जीजा ने बताया जयपुर से अपनी बेटी को लेकर घर लौट रहे थे तभी सड़क हादसा हो गया
तीनो म्रतक मंडी सागरपुरी चौराहा थाना नोवस्ता जिला कानपुर के रहने बाले थे
About Author
Post Views: 213