फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार के मेहताप नगर में दो दिन पूर्व में हुई चोरी के ख़ुलासे ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर स्थानीय लोगो ने थाने का घेराव किया ,आरोप है पुलिस को आरोपियों को पकड़कर दिया फिर भी कार्यवाही नही की
थाना लाइनपार में भीड़ को देख रहे है यह भीड़ मेहताप नगर की है ,भीड़ ने थाना लाइनपार का उस बक्त घेराव किया ,जब पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्यवाही असन्तुष्ट है आरोप है 2 दिन पूर्व में मुन्नी देवी नामक महिला के मकान से नामजद लोगो ने घर मे घुसकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया था ,मोके से 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था,उसके बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने की बजह छोड़ दिया ,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग ओर माल बरामदी की मांग की है
About Author
Post Views: 215