फिरोजाबाद। थाना उत्तर के मोहल्ला में रहना निवासी एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने निजी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। हंगामा देख चिकित्सक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला एलान नगर निवासी 40 वर्षीय हुकम सिंह पुत्र लेखराज की सोमवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजनों उसको मोहल्ले के ही एक निजी चिकित्सक के यहाॅ रहना में लेकर गये। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने उसका उपचार शुरू करते हुए इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ते ही परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहंुचे। परिजनों के अनुसार चिकित्सक भी साथ आया। ट्रामा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मृत घोषित करते ही साथ आया डॉक्टर फरार हो गया। इसके बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना प्रभारी उत्तर से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार