फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गदलपुरा रसूलाबाद में एक किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुची।
थाना नगला सिंघी के गांव गदलपुरा रसूलाबाद निवासी 47 वर्षीय राजकिशोर पुत्र नेपाल सिंह मंगलवार की प्रातः खेत पर काम कर रहा था। तभी अचानक सर्प ने उसे काट लिया। जिससे वह बेहोश होकर खेत में गिर गया। सूचना मिलते ही परिजन भी खेत पर पहुंच गए, जिसको आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आउ। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
About Author
Post Views: 213