फिरोजाबाद। डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 86 वे दीक्षांत समारोह में दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की एमए फाइनल की इंग्लिश की छात्रा ईशा खान पुत्री मोहम्मद खान को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया। दाऊदयाल सिक्षण संस्थान की अध्यक्षा माला रस्तोगी, सचिव संदीप प्रकाश गोयल, सीओओ विजय कुमार शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं मोढ़ा कनेटा के प्रधानपति रामनिवास यादव की भतीजी नम्रता यादव को राज्याल आनंदीबेन द्वारा तीन गोल्ड मेडल एक रजत मेडल प्रदान किया गया।
About Author
Post Views: 193