फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने मंगलवार को निगम अधिकारियों संग अमृत योजना के अंतर्गत सुहागनगर सैक्टर-3 स्थित परशुराम पार्क एवं एसएनएम हाॅस्पीटल स्थित अटल का पार्क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्को के सौंर्दीकरण कार्य अत्यंत धीमी गति से चलता हुआ मिला। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को पार्को के सौंर्दीकरण कार्यो को मानकों के अनुरूप तीव्र गति से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त संतोष यादव, सहायक अभियन्ता (निर्माण) राजेश कुमार, अवर अभियन्ता ी अमित कुमार, मयंक यादव पार्षद सुनील मिश्रा, विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ, प्रशांत माहेश्वरी व्यापार मण्डल, आकाश गुप्ता, रोहित जैन, राजकुमार राठौर, हीरालाल अग्रवाल, भरत गोयल, निकेश जैन, यश ठाकुर, टिल्लू बंसल, नितिन जैन, पुनीत जैन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 297