फिरोजाबाद। प्राथमिक विद्यालय नगला भाऊ के प्रांगण में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आदर्श शिक्षिका व ब्राण्ड एम्बेस्डर कल्पना राजौरिया, स्थानीय पार्षद अभिनेन्द्र यादव, नगर शिक्षा अधिकारी विजय सिंह, डायट मेंटर शालू गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के ए.आर.पी. रविशंकर, सारिका शर्मा, मुकेश कुमार और आरिफ ने विस्तृत रूप से शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जानकारी दी कि आगे हम लोग किस तरह से प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं का समायोजन करते हुए एक साथ संचालन करेंगे। शिक्षिका कल्पना राजौरिया ने सभी से अपने अनुभव साझा करते हुए समझाया कि हम लोग विषमताओं में भी जब आज इतना अच्छा कार्य कर रहे हैं। तो आगे भी हम बेहतर से बेहतर कार्य कर सकते हैं और नौनिहालों को शिक्षित करते हुए हम अपने देश का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। कार्यक्रम में ताजवर फातिमा, मोहन किशोर, आशीष कुमार, अनिल कुमार व आरती कृष्णा ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मथुरा नगर के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन रक्षा कुलश्रेष्ठ ने किया। एक दिवसीय उत्सव में अर्शी अंजुम, शालिनी सती, नीरू सिंह, भावना जैन, सहबा हाशिम, दुष्यंत शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, रजनीश, सरिता सिंह, साधना गुप्ता आदि शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व अभिभावक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media