फिरोजाबाद। वर्तमान में हमारे देश में विश्व की सबसे अधिक युवा जनसंख्या है। इस युवा पीढ़ी के मनोदृ मस्तिष्क में यदि राष्ट्र उन्नति का विचार गृहण कर जाए तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने में देर नहीं लगेगी। ऐसे में आजादी के नायकों की जीवन गाथा से हर युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त विचार एका ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला धीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित स्वराज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में ब्रजप्रांत बौद्धिक प्रमुख सतीश समर्थ ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि जिस तरह बच्चों के लालन-पालन करते समय ही उन्हें उनके भावी जीवन के संबंध में शिक्षण दिया जाता है। उसी तरह राष्ट्र निर्माण के विचारों से छात्र-छात्राओं को संस्कारित करने का उद्यम विद्यालयों को करना चाहिए। प्रांत संघचालक राजपाल सिंह चैहान ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के उपरांत भी स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन अर्पण करने वाले महान पूर्वजों का स्मरण राष्ट्र में नई चेतना का जागरण करता है। संघ के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना को प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है। अंतराम ठाकरे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन गोपाल शुक्ला ने किया। इस अवसर पर धर्म जागरण के सहप्रांत संयोजक विशेष यादव, डॉ. उम्मीद सिंह, इं. राजीव राजपूत, ओमवीर सिंह, इं. गजेश लोधी, सीमा यादव, खंड कार्यवाह अमित सिंह, पुलकित मिश्रा,गवेन्द्र धाकरे आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार